Former England player Michael Vaughan has made a big statement. Michael Vaughan has expected Virat Kohli to score a century in the Lord's Test and he has also revealed the important reason behind it. He believes that a big player needs a big field to make a comeback. Let us tell you that Kohli's last century with the bat was in the year 2019 during the Day and Night Test against Bangladesh, in which he scored 136 runs. He does not have any special record at Lord's.
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने एक बड़ा बयान दिया है। माइकल वॉन ने लॉर्ड्स टेस्ट में विराट कोहली से शतकीय पारी की उम्मीद लगाई है और इसके पीछे उन्होंने अहम वजह का भी खुलासा किया है। उनका मानना है की बड़ा खिलाड़ी को वापसी करने के लिए बड़े मैदान की ज़रूरत होती है। बता दे की कोहली के बल्ले से आखिरी बार शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे एंड नाईट टेस्ट के दौरान निकला था, जिसमे उन्होंने 136 रन्स बनाये थे। उनका लॉर्ड्स के मैदान में भी कुछ ख़ास रिकॉर्ड नहीं है।
#IndvsEng2021 #ViratKohli #MichaelVaughan